Monday, June 8, 2009
मन बहुत दुखी है आज तो I
दोस्तों आज मन दुःख से भर गया है हम सबके लिए बड़ा ही दुःख का समय है एक साथ इतने रचनाकारों का चले जाना असीम दुःख का छड़ है हबीब तनवीर ,ओमप्रकाश आदित्य ,नीरज पूरी ,लाड सिंह गुर्जर नहीं रहे . ब्लोग्वानी से ही मुझे खबर लगी .ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे .परिजनों, दोस्तों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दे .ॐ शांति ,ॐ ........ !
Subscribe to:
Posts (Atom)